Breaking News
Home / अपराध / 1 करोड़ 50 लाख रुपये के हेरोईन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

1 करोड़ 50 लाख रुपये के हेरोईन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम मे अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन मे तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.08.2023 को स्वाट /सर्विलांस टीम व थाना दिलदार नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिरी की सूचना पर नहर पुलिया रक्सहाँ बाईपास के पास सघन चेकिंग के दौरान 04 नफर अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्कर को 1 किलो 500 ग्राम नाजायज हेरोईन जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रूपये  व 01 अदद चार पहिया वाहन (स्विफ्ट डिजायर AS11H6036) के साथ गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तारशुदा अभियुगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मणिपुर से माल लेकर गुड्डू के यहा देते है,तथा मिलकर माल को अधिक दामो में अन्य राज्यों में सप्लाई करते है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही संम्बन्धित थाने द्वारा  की जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता व आपराधिक इतिहास

1-मुस्ताक पुत्र खैरूद्दीन निवासी ग्राम खेकमान थाना थवाल दाम जिला इम्फाल मणिपुर भारत ।

2- मोहम्मद अमर खान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी उचिवा बनंगबल, मयंग- इम्फाल, इम्फाल पश्चिम, मणिपुर

3- रकीबुर हसन पुत्र मोहम्मद रफीजुद्दीन निवासी मोइजिंग थौबल मयूम, थौबल, थोबल, मणिपुर

4- मोहम्मद कैश खां उर्फ गुड्डू पुत्र अबुलैस निवासी मिर्चा, दिलदारनगर गाजीपुर ( थाना दिलदारनगर का टाप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है ।)

  1. मु0अ0सं0 19/2021 धारा 364A, 34 भादवि थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 61/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर
[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …