गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 29.07.2023 को स्वाट/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अहिरौली प्राइमरी स्कूल के पास बक्सर (बिहार) की तरफ से आ रहे 02 नफर अभियुक्तो समय करीब 11.30 PM बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 20 किलो 100 ग्राम नाजायज गाँजा व 01 अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया , गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरूद्ध कोतवाली मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 163/2023 धारा 8/20 NDPS Act व 3/25 A.Act का अभियोग पंजिकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता – 1. बनारसी उर्फ भगेलू यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 48 वर्ष, 2. अरविन्द उर्फ पिन्टू यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी औड़िहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 35 वर्ष।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …