गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रो के राष्ट्र को समर्पित करने के उपलक्ष्य मे PMKSK बन्तरा ब्लाक बिरनो गाजीपुर मे कृभको द्वारा तरल जैव उर्वररक अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा.वि के सिंह द्वारा कृषि से सम्बन्धित एव तरल जैव उर्वरक के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके बाद कृभको के प्रबंधक (वि.) गाजीपुर ए के सिंह द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह जी रहे। मुख्य अतिथि जी द्वारा भी सरकार के इस योजना का विस्तृत जानकारी किसानो को दी गयी। ब्लाक प्रमुख ने सरकार के इस कदम का किसानो को दुरगामी लाभ मिलने की बात कही तथा भविष्य मे किसानो को खाद के लिए लाइन लगाने व ज्यादा भार की समस्या से छुटकारा मिलने की बात कही। इस मौके पर सहकारी समिति जंगीपुर के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु सिंह मन्नू, ग्राम प्रधान बंतरा संतोष राजभर, पूर्व प्रधान रामनिवास यादव, भगवान यादव, रामा खरवार, मुखराम यादव, अभिनय सिंह, रामकिसन सिंह समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …