Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल सहित 12 सभासदों का जनता ने किया रेनुअल

नगरपालिका अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल सहित 12 सभासदों का जनता ने किया रेनुअल

शिवकुमार

गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर के अध्‍यक्ष व सभासद के चुनाव में अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल सहित 12 सभासदों ने अपना जनता से रेनुअल करा लिया। अध्‍यक्ष व सभासदों के कार्य और व्‍यवहार के चलते जनता ने अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल के साथ-साथ 12 वार्डो के सभासदों को भारी मतों से विजयी बनाया। रेनुअल होने वाले सभासदों में वार्ड नम्‍बर-1 से अनिता देवी, वार्ड नम्‍बर-8 से अशोक मौर्या, वार्ड नम्‍बर-4 काजीटोला से संजय कुमार, वार्ड नम्‍ब्‍र-7 से दारा राय, वार्ड नम्‍बर-10 से परवेज अहमद, वार्ड नम्‍ब्‍र-16 कपूरपुर से शहबान अली, वार्ड नम्‍बर-17 लोकमान्‍य तिलक से सरिता गुप्‍ता ने हैट्रिक लगायी। वार्ड नम्बर-19 राही मासूम रजा से नफीस भाई, वार्ड नम्‍बर-14 अब्‍दुल कलाम नगर से नन्‍हे भाई, वार्ड नम्‍ब्‍र-21 महात्‍मा गांधी नगर से सोमेश राय, वार्ड नम्‍बर 12 भगत सिंह नगर से सुशील वर्मा हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला

गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …