लखनऊ। कोर्ट द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बसपा सांसद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है. इस बाबत लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी कर दिया है. अफजाल ने बीते लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। साल 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई माफिया डॉन मुख्तार मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
