Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका गाजीपुर चुनाव: मुस्लिम मतदाताओं की खामोशी से सपा, बसपा व कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी

नगरपालिका गाजीपुर चुनाव: मुस्लिम मतदाताओं की खामोशी से सपा, बसपा व कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी

शिवकुमार

गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर के अध्‍यक्ष पद के चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं की खामोशी से सपा, बसपा, और कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गयी है। तीनों दलों के नेता मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं। 25 वर्षों के गड़े मुद्दे को उखाड़ा जा रहा है। तरह-तरह की नजीरे पेश कर मुस्लिम मतदाताओं पर डोर डाले जा रहे हैं। गाजीपुर नगरपालिका परिषद क्षेत्र में लगभग 20 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। जिनमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सपा बसपा व कांग्रेस के रणनीतिकार रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी से आमीर अली का टिकट कटने के बाद मुस्लिम मतदाताओं में सपा के प्रति काफी नाराजगी थी, इस नाराजगी का अवसर का लाभ उठाते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी हामीद अंसारी ने अपने समाज के मतदाताओं की सहानुभूति अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया। जिसमे काफी हद तक सफल रहे। लेकिन सपा ने शरीफ राईनी को अपने पक्ष में लाकर मुस्लिम समाज में बड़ा संदेश दिया। आज आमीर अली के साथ शरीफ राईनी मुस्लिम बस्‍तियों में साइकिल के लिए वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं। इस संदर्भ में सपा नेता आमीर अली ने बताया कि मुस्लिम भाइयों को समझाया जा रहा है कि मुस्लिम वोटों में बंटवारा होने से सीधे सत्‍ताधारी पार्टी को लाभ होगा। इसलिए सपा को समर्थन दीजिए जिससे कि 25 वर्षों से चला आ रहा भ्रष्‍टाचारी राज को समाप्‍त किया जा सके। उन्‍होने बताया कि शीघ्र ही मुस्लिम मतदाता वर्तमान परिवेश को देखते हुए साइकिल के पक्ष में लामबंद हो जायेंगे। वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अजय श्रीवास्‍तव ने बताया कि इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशी हामीद अंसारी इकलौते प्रत्‍याशी है, मुसलमान पहले अपने घर दीया जलायेगा फिर दूसरों के बारे में सोचेगा। उन्‍होने कहा कि इस चुनाव में पूरा मुस्लिम समाज कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी क्‍योंकि आज राहुल गांधी ही भाजपा सरकार का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बसपा के प्रत्‍याशी सुभाष चौहान ने कहा कि बसपा ही मुसलमानों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है, पूरे प्रदेश में सबसे ज्‍यादा बसपा ने ही मुस्लिम प्रत्‍याशी बनाये हैं। बहन जी के सरकार में मुसलमानों के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी गयी हैं। इसलिए मुसलमानों का सबसे बड़ा समर्थन बसपा को मिलेगा। सपा, बसपा और कांग्रेस के दांवों से मुसलमान कितना प्रभावित होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन मुस्लिम मतदाताओं में बिखराव होने का सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …