Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / करंडा स्थित सामिया माई के मंदिर में डीएम ने की पूजा-अर्चना, अखंड रामायण पाठ का कराया समापन

करंडा स्थित सामिया माई के मंदिर में डीएम ने की पूजा-अर्चना, अखंड रामायण पाठ का कराया समापन

गाजीपुर। शासन के निर्देश पर 22 मार्च,  से 30 मार्च, 2023 तक जनपद के विभिन्न मन्दिरो में देवी जागरण, अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका आज समापन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी विकास खण्ड करण्डा स्थित सामिया माई मन्दिर पर उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के पश्चात् अखण्ड रामायण पाठ का समापन किया गया। तत्क्रम में नगर के राम जानकी मंदिर लंका मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थित मे अखण्ड रामायण पाठ का समापन किया गया। समापन के पश्चात मन्दिर परिसर में ही 108 कन्या पूजन समारोह का अयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ने कन्याओ के पैर धुलने से लेकर उनकोे भोजन कराया गया, तथा कन्याओं को चुनरी एवं दक्षिणा स्वरूप भेट वितरित करने के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंन्दिर के मुख्य पुजारी पुजारी अखिलेश्वर दास, राम लीला मंच समिति के मंत्री बच्चा तिवारी, अन्य श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यकित उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त तहसील कासिमाबाद के मॉ चण्डी धाम बहादुरगंज एवं जनपद के विभिन्न मंदिरों पर भी श्रीरामचरितमानस के कराये गये अखंड पाठ का समापन किया गया। प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का अनुष्ठान कराया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …