Breaking News
Home / खेल / क्रिकेट एसोसिएशन आफ पूर्वांचल की मान्‍यता के लिए खिलाडि़यों का प्रदर्शन, बोले अरविंद सिंह- मांगे पूरी नहीं हुई तो यूपीसीए का होगा घेराव

क्रिकेट एसोसिएशन आफ पूर्वांचल की मान्‍यता के लिए खिलाडि़यों का प्रदर्शन, बोले अरविंद सिंह- मांगे पूरी नहीं हुई तो यूपीसीए का होगा घेराव

गाजीपुर। क्रिकेट प्लेयर एसोशिएसन उ०प्र० के नेतृत्व में क्रिकेट एसोशिएशन आफ पूर्वाचल के मान्यता की मांग को लेकर के नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में जन जागरण अभियान अन्य जिलो की भाँति चलाया गया। क्रिकेट प्लेयर एसोशिएसन उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने संबोधित करते हुए बताया की उ०प्र० क्रिकेट एसोशिएसन का रवैया गाजीपुर समेत पूर्वाचल के सभी जिलों के खिलाड़ियों को यू०पी० क्रिकेट टीम में पिछले 30 वर्षो से जगह नही दी जा रही है। गुजरात प्रदेश की जनसख्या 7 करोड़ है। गुजरात मे 3 क्रिकेट एसोशिएसन 1 गुजरात क्रिकेटर एसोशिएसन  2 सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन, 3 बडोदरा क्रिकेट एसोशिएसन, महाराष्ट्रा की जनसंख्या 12 करोड़ ने 3 क्रिकेटर एसोशिएसन 1. महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोशिएन. 2. मुम्बई क्रिकेट एसोशिएसन, 3 विदर्भ क्रिकेट एसोशिएसन, तो 25 करोड जनसंख्या वाले यू०पी० में 3 क्रिकेट एसोशिएसन क्यों नहीं? इसलिए यू०पी० में क्रिकेट एसोशिएसन आफ पूर्वाचल की मांग जायज है और बी०सी०सी०आई० को क्रिकेट एसोशिएसन आफ पूर्वाचल को मान्यता देनी पड़गी। अरबिन्द सिंह ने कहा कि पूर्वाचल के जिलो के क्रिकेट खिलाडियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है जो बर्दास्त से बाहर है। अरबिन्द सिंह ने बताया कि यू०पी०सी०ए० द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में 35 जिलों के सहित पूर्वाचल के 13 जिलों को मान्यता आजादी के बाद आज तक नही मिली जो मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश का घोर उलघंन यू०पी०सी०ए० कर रही है। अरबिन्द सिंह ने बताया कि मई के अन्तिम सप्ताह में उ0प्र0 क्रिकेट एसोशिएसन कानपुर के आफिस का घेराव क्रिकेट प्लेयर एसोशिएसन उ0प्र0 के नेतृत्व में उ0प्र0 के सभी क्रिकेटर घेराव करेंगे। पूर्वाचल के सहसचिव बजरंगी यादव ने कहा कि गाजीपुर के क्रिकेटरों का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा। पूर्वाचल के अध्यक्ष प्रेम सिंह रतन ने कहा की पूर्वाचल से मोदी जी. योगी जी, आते है। इसलिए पूर्वाचल के क्रिकेटरों के साथ इंसाफ करेंगे। राजू कुशवाहा सचिव गाजीपुर ने कहा कि पूर्वाचल क्रिकेटर अन्य प्रान्तों में क्रिकेट मे नाम रोशन कर रहे है। यू०पी०सी०ए० पूर्वांचल क्रिकेटरों के साथ न्याय नहीं किया तो जन आंदोलन होगा। जिला सचिव चन्दन सिंह (सोनू) ने बताया कि गाजीपुर के क्रिकेटर के साथ नाइंसाफी का मुद्दा विधान सभा में उठेगा ताकि क्रिकेटरो के न्याय मिल सके उ०प्र० क्रिकेट एसोशिएसन द्वारा दिल्ली, हरियाना के क्रिकेटरो को यू०पी० टीम में जगह देने से यू०पी० के क्रिकेटरो को मौका नही मिल पाता इसकी जाँच होनी चहिए। यू०पी०सी०ए० में चयन के नाम पे रिश्वतखोरी बड़े पैमाने पे हो रही है। इसलिए यू०पी० की टीम पिछले 5 सालो से प्रदर्शन बहुत बुरा कर रही है। इस जन आंदोलन में प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने भी पूर्वाचल क्रिकेटरों को न्याय दिलाने के लिए मीडिया वर्ग से सहयोग की अपील की। इस जन आन्दोलन में राजेश गौतम्, आशुतोष, अगम, सचिन, अकाश, अक्षय, नन्दन सिंह, महेश सिंह, सत्यम् यादव, राहुल यादव, सहित बड़ी संख्या में क्रिकेटर और गाजीपुर की जनता भाग लिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …