गाजीपुर। बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का नेताजी की जय हो गीत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें गीत में काशीनाथ यादव ने नेताजी मुलायम सिंह का दर्जा भगवान से ऊपर रखा है। अब गीत के चर्चा में आने के बाद अब काशीनाथ यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव का मंदिर बनवायेंगे और मुलायम सिंह जी की प्रतिमा लगाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इस संदर्भ में पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि नेताजी मुलायम सिंह के अंदर ब्रह्मा, विष्णु व शंकर की तीनो शक्तियां समाहित थी। हमारे जीवन में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान है। नेताजी ने पिछ़ड़े इलाके के गरीब नौजवान को लगातार तीन बार एमएलसी बनाया और समाज में एक पहचान दी। नेताजी का रोल हमारे जीवन में भगवान से भी बड़ा है। इसलिए मैं नेताजी की सैकड़ो मूर्तियां गांव-गांव लगवाउंगा और नेताजी के भक्त उनकी पूजा करेंगे।
