गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधायक अलका राय को बहन का सम्मान देकर एक बार फिर सियासी जगत में चर्चा का विषय बन गया। 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी का गाजीपुर में आगमन हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जनप्रतिनिधियों से परिचय के समय सीएम योगी ने पूर्व विधायक अलका राय का परिचय बहन शब्द से सम्बोधित करके किया। सीएम योगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि यही हमारी बहन जो अकेले दम पर माफियाओं से लड़ रही है। उन्होने पूर्व विधायक अलका राय की सराहना करते हुए कहा कि अलका राय ने बड़े साहस के साथ माफियाओं से मुकाबला किया है। इस सम्मान पर भाजपा के युवा नेता पियूष राय ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि सीएम योगी द्वारा मेरी माता जी को बहन के रुप में सम्मान करने पर मैं उनका आभारी हूं। उन्होने कहा कि गोरक्षपीठ गोरखपुर से हमारे परिवार का बहुत पुराना नाता है। मेरे माता और पिता जी गुरु महंत अवैद्यनाथ जी के समय से ही मठ पर जाते थे और उनका आशीर्वाद मिलता था।
