Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जेपी नड्डा व सीएम योगी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे भाजपाई, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

जेपी नड्डा व सीएम योगी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे भाजपाई, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

गाजीपुर। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश स्‍तर से लेकर जनपद स्‍तर तक के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्‍तर पर तैयारी शुरु कर दी है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के आगमन के खबर से भाजपा के कार्यकर्ताओं में और उत्‍साह बढ़ गया है। वह बड़े जोश और लगन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गये हैं। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, यशवंत सिह सैनी, विनोद सिह सैनी, क्षेत्रीय अध्‍यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्‍तव, जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह व एमएलसी चंचल सिंह ने राजकीय आईटीआई तुलसीपुर मैदान पर चल रहे तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह गाजीपुर के लिए गर्व की बात है राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का कार्यकाल बढ़ने के बाद वह गाजीपुर में पहली जनसभा को सम्‍बोधित कर रहे हैं और उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी का भी आगमन हो रहा है। उन्‍होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्‍य ज्‍यादे से ज्‍यादे लोगों को भाजपा से जोड़ना है। भाजपा एक-दूसरे को जोड़कर इतिहास बनाती है। उन्‍होने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज के दूसरे लोगों को जोड़ने का कार्य करता है। कुछ लोग चुनाव आते ही बरसाती मेंढक की तरह दिखाई देने लगते हैं और चुनाव बाद गायब हो जाते हैं। अंसारी परिवार जैसे लोग चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं। आज मुख्‍तार अंसारी कहां पर है यह बताने की जरुरत नही है। एमएलसी चंचल सिंह ने बताया कि युद्ध स्‍तर पर तैयारी हो रही है। पहले राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी कुर्था में पवाहारी बाबा के आश्रम में जाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद बूथ कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीयेंगे। इसके बाद नंद रेजीडेंसी में भूतपूर्व सैनिकों का सम्‍मान और संवाद करेंगे। इसके बाद आईटीआई मैदान तुलसीपुर में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह पार्टी कार्यालय में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से मिलेंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता जुटा हुआ है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता कृष्‍ण बिहारी राय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बसपा को झटका, नामांकन के दिन बसपा के स्टार प्रचारक सुभाष चौहान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा बीजेपी का दामन

गाजीपुर। बसपा प्रत्‍याशी के नामांकन के दिन पार्टी को जोरदार झटका लगा। बसपा के अति …