गाजीपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी के जनपद आगमन की सूचना है। दोनों नेता सुबह 11 बजे वाराणसी के बाबातपुर एयरपोर्ट से हेलिकाप्टर द्वारा गाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे वहां से पवाहारी बाबा आश्रम जाएंगे। दर्शन-पूजन के साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ चाय पीयेंगे। दोपहर में नंद रेजीडेंसी पहुंचकर पूर्व सैनिकों का सम्मान व संवाद करेंगे। इसक बाद आरटीआई ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
