Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बहन जी के ऐलान से गाजीपुर के सपा, भाजपा कांग्रेस व बसपा में कहीं खुशी कहीं गम

बहन जी के ऐलान से गाजीपुर के सपा, भाजपा कांग्रेस व बसपा में कहीं खुशी कहीं गम

शिवकुमार   

गाजीपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने अपने जन्‍मदिन पर ऐलान किया कि उनकी पार्टी किसी भी राजनैतिक दल से आगामी चुनाव में गठबंधन नही करेगी। इस ऐलान से जिले से बसपा, सपा, भाजपा व कांग्रेस में सियासी पारा गरम हो गया। कहीं खुशी कहीं गम का माहौल दिख रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी ने तत्‍कालीन रेल राज्‍यमंत्री को करीब सवा लाख मतों से पराजित कर दिया था। इस हार का भाजपा ने सपा-बसपा गठबंधन को कारण बताया है। क्‍योंकि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा मतदाता यादव, और दूसरे नम्‍बर पर दलितों की है। जिसपर मुस्लिम प्रत्‍याशी होने के कारण अफजाल अंसारी को यादव, दलित और मुसलमानों का एक तरफा मत मिला और वह आसानी से चुनाव जीत गये। इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा एक राष्‍ट्रीय पार्टी है। पीएम मोदी व सीएम योगी के विकास कार्यों के बल पर चुनाव लड़ती है। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हार का कारणों में एक गठबंधन भी है। सपा में भी भावी प्रत्‍याशियों के चेहरे खिल गये हैं कि गठबंधन टूटने के बाद उनको भी मौका मिल सकता है। वहीं इस ऐलान से बसपा खेमे में उदासी छायी हुई है क्‍योंकि लोकसभा में सबसे ज्‍यादा मतदाता वाले यदुवंशियों का एक तरफा वोट हाथी पर पड़ जाता था। लेकिन बसपा सांसद अफजाल अंसारी के सपा प्रेम अभी सभी राजनीतिक पंडितो को उलझाये हुए हैं कि उनका अंतिम फैसला क्‍या होगा। बसपा सांसद अफजाल अंसारी के किसी भी कार्यक्रम में वर्तमान समय में सबसे जयादा उपस्थिति सपा के विधायकों व कार्यकर्ताओं की होती है। इसको लेकर बसपा का एक गुट काफी नाराज भी रहता है। राहुल गांधी द्वारा भारत यात्रा में बहन जी को निमंत्रण भेजने पर कांग्रेसियों को यह लगा था कि भाजपा को हराने के लिए भविष्‍य में कांग्रेस का बसपा से गठबंधन हो सकता है। लेकिन बहन जी के ऐलान पर कांग्रेसियों के सपनों पर विराम लग गया। भविष्‍य में राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला समय बतायेगा। लेकिन गठबंधन नही करने के बहन जी के ऐलान से भाजपा खेमे में एक बार फिर खुशी की लहर दिखाई दे रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …