गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला उपाध्यक्ष व कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जल निगम कर्मियों को वेतन व पेंशन न मिलने से बड़ा खेद जताया और बहुत जाड़े के मौसम में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जैसे दवा इलाज बच्चों का पीस शादी विवाह मां-बाप का सहारा राशन पानी और सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है किसी का एक माह का वेतन किसी विभाग का रुक जाता है तो वही जानता है कि घर चलाना कितनी कठिन पड़ता है सोचिए कि 5 माह का जल निगम कर्मचारियों का वेतन व पेंशन ना मिलने से कितने कष्ट उठाना पड़ रहा होगा वर्ष 2022 बीत जाने के बाद भी आज न्यू वर्ष 01.01 2023 ठंड के मौसम में भी कैसे कर्मचारी अपने घर परिवार चला रहा है और कैसे अपने संसाधनों को पूरा कर रहा है वह अपने आप को सामने रख कर देखें जो इसके बारे में सोच नहीं रहा है की जिसको 5 माह से वेतन नहीं मिल रहा है उसका क्या हाल होगा भोजन पानी राशन पानी दावा दर्पण शादी विवाह बच्चों का फीस मां-बाप का सहारा कितना दर-दर की ठोकरें खा रहा होगा मैं मीडिया मीडिया बंधुओं से कहना चाहूंगा कि बातें सरकार तक पहुंचाए ताकि वेतन व पेंशन मिल सके हमारे कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अजय पाल सोमवंशी जी संरक्षक रामाधार पांडे जी और लगातार प्रयासरत रहे कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एस के सिंह व प्रांतीय महामंत्री अकाश श्रीवास्तव जी जल निगम कर्मचारियों के लिए अपना बहुमूल्य समय देकर भी प्रयास किया गया जो आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा उन लोग द्वारा टीवी चैनल पर भी आज तक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित करवाया गया था कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के संज्ञान में आवे या जल निगम प्रशासन को भी या नगर विकास मंत्री के संज्ञान में आ जाए संयोजक व संरक्षक महोदय ने जल निगम वेतन जल निगम कर्मचारियों के लिए वेतन पेंशन संघर्ष जारी है देवेंद्र कुमार मौर्य के तरफ से भी उनको बहुत-बहुत धन्यवाद सेवानिवृत्त होने के बाद भी आपने संघर्ष जारी किया है मीडिया के सामने हमेशा अपने बात रखा इससे पहले आज तक इंडिया न्यूज़ पर खबर भी चल चुकी है मुख्यमंत्री महोदय के संज्ञान में भी जल निगम प्रशासन को एवं नगर विकास मंत्री जी के संज्ञान में आया फिर भी हमारे कर्मचारियों का दर्द सरकार तक सुनवाई नहीं हो पा रही है हम जल निगम कर्मियों ने दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हो ना पढ़ रहा है हर विभाग को सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है जल निगम कर्मचारियों को अभी छठे वेतनमान का लाभ मिल रहा है उसमें भी एरियर बकाया है आज तक हम लोग को कई वर्षों लगता से दिवाली का बोनस नहीं मिलता है क्या आसपास कर्मियों को लगा रहता है कि आज हमारी भी सुनवाई कब तक होगा या मानना पड़ेगा कि सरकार आप लोग की बातें अनसुनी कर रही है क्योंकि हम के कर्मचारी नहीं हैं हम कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय जी से और नगर विकास मंत्री महोदय से और हमारे विभाग के जल निगम प्रशासन महोदय को जल से जल जल निगम का वेतन और पेंशन एवं सातवें वेतनमान का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए क्योंकि जल निगम कर्मचारियों का भुखमरी कगार पर आ गए हैं जल्द से जल्द वेतन व पेंशन भुगतान किया जाए सदा आभारी रहेगा जल निगम विभाग।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …