ग़ाज़ीपुर। सावित्री इंटरनेशनल स्कूल, महिला महाविद्यालय एवं बालिका इंटर कालेज बरहपुर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही विद्यालय के संस्थापक स्व. राणा प्रताप सिंह की 21वीं पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस मौके पर छात्राओं ने गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। छात्राओं ने लोकगीत, भक्ति गीत, नृत्य और एकांकी की प्रस्तुतियां से सराहना लूटी। बसंत गीत, राजस्थानी गीत व शिव तांडव स्त्रोत सहित अन्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी हिंयुवा डॉ राकेश सिंह और विशिष्ट अतिथि सदस्य विकास प्राधिकरण वाराणसी अंबरीश सिंह भोला ने दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात अतिथियों ने स्व. राणा प्रताप सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रवाद से प्रेरित कार्यक्रम देखकर मन हर्षित हो उठा है। बच्चों में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही पल्लवित पुष्पित हो सकती है। कार्यक्रम की संयोजक प्रधानाचार्या सोनी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विजय सिंह सब्लू, शिवप्रसाद सिंह, केदारनाथ सिंह, मुन्नन सिंह, लालमणि सिंह, अरुण कुमार सिंह, डॉ. बीके श्रीवास्तव, डॉ. दुर्गेश सिंह, सुनील सिंह, बुलबुल सिंह, बीरु सिंह, आदि उपस्थित रहे। संचालन लल्लन सिंह ने तथा प्रबंधक सावित्री सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।