गाजीपुर। पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि यह जीत नेताजी मुलायम सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। जिस तरह से मैनपुरी के मतदाताओं ने नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सपा पर अपना निष्ठा जताया है उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। सपा के जीत ने यह संकेत दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की साइकिल यूपी के हर लोकसभा क्षेत्र में दौड़ेगी।
