गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में होने वाले नगर निकाय के चुनाव और किसानों की समस्यायों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। कार्यकर्ताओं ने नगर निकाय के इस चुनाव में पार्टी को हर कीमत पर जिताने का लिया संकल्प। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह जनपद में सभी नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों में पार्टी लहरायेगी अपना परचम। पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय की चुनाव की तैयारी में तन-मन से जुटने का आह्वान करते हुए कहा पार्टी का कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता ही बनेगा प्रत्याशी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्यायों के प्रति भाजपा,करार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। इस सरकार का पूरा ध्यान पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में है । उन्होंने कहा कि यह सरकार विरोधी दलों के नेताओं के साथ बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है। जाति और धर्म के चश्मे से देखकर काम करती है यह सरकार। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, अशोक कुमार बिंद,अहमर जमाल,अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद , बलिराम विश्वकर्मा,राजेंद्र यादव, सदानंद यादव,गोवर्धन यादव,दिनेश यादव, अमित ठाकुर,रविन्द्र यादव, असलम खां,डॉ समीर सिंह,अतीक अहमद राईनी ,परवेज अहमद, परशुराम बिंद,रियाज अंसारी,नफीसा बेगम, राजदीप रावत,रीना यादव,अभिनव सिंह, प्यारे मोहन,शेर अली राईनी,चन्द्रिका यादव, दिनेश यादव,छन्नू यादव, नरसिंह यादव, कमलेश यादव,नन्हें, सुरेन्द्र जायसवाल , नरेन्द्र कुशवाहा, अशोक बाल्मीकि, विशाल मद्धेशिया,राकेश यादव, ओपी यादव, राकेश यादव, राधेश्याम यादव, महेंद्र बिंद, धर्मेंद्र यादव,अजीत गुप्ता,आदि उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …