गाजीपुर। जोखन महाविद्यालय इकरा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जखनियां विधानसभा प्रबगरी रघुबंश सिंह पप्पू ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि मोतीलाल विश्वकर्मा और प्रबन्धक ओमप्रकाश यादव ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए बधाई दी। कहा की आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। कहा कि यह विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी। प्रबन्धक ओमप्रकाश यादव ने युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर सिखाये। उन्होंने स्मार्टफोन को अपना कैरियर संवारने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। गौरतलब है कि विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय और शनिवार को उप्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीए अंतिम वर्ष के कुल 148 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया। इस मौके पर श्रीप्रकाश सिंह, संतोष कुमार यादव सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्र उपस्थित रहे।
