Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुलायम सिंह से प्रेरणा लेकर विधायक वीरेंद्र यादव ने शुरू की समाज को बदलने की कवायद

मुलायम सिंह से प्रेरणा लेकर विधायक वीरेंद्र यादव ने शुरू की समाज को बदलने की कवायद

शिवकुमार

गाजीपुर। मुलायम सिंह से प्रेरणा लेकर अब जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव समाज बदलने की कवायद शुरू कर दिये है। विधायक वीरेंद्र यादव ने नेताजी से प्रेरणा लेकर परिजनो के मृत्‍यु के पश्‍चात ब्रह्मभोज की समाज में व्‍याप्‍त कुरूति को समाप्‍त करने का वीड़ा उठाया है। विधायक वीरेंद्र यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि हम अपने बुजुर्गो से ही संस्‍कार सीखते है, मृत्‍यु के पश्‍चात ब्रह्मभोज प्रथा जैसी कुरूति को मुलायम सिंह ने अपने क्षेत्र से समाप्‍त करने का वीड़ा उठाया जो उनके मृत्‍यु के पश्‍चात भी लागू रहा। मुलायम सिंह ने अपने गांव सैफई और आसपास में ब्रह्मभोज का बहिष्‍कार कर उसे समाप्‍त करने का जो प्रयास किया था, जो काफी हद तक सफल रहा। नेताजी के मृत्‍यु के पश्‍चात भी सैफई में त्रयोदशा कार्यक्रम नही हुआ न ही ब्रह्मभोज हुआ, केवल मृत आत्‍मा के शांति के लिए हवनपाठ हुआ और गरीबो को दान दिया गया। इसी तरह मैं नेताजी से प्रेरणा लेकर अपने विधानसभा और अपने जनपद में यह प्रयास करूंगा कि लोगो को ब्रह्मभोज जैसे कुरूति को दूर कर उसकी जगह गरीबो को दान-पुण्‍य करने के लिए जागरूक कर रहा हूं। इसके क्रम में सूर्यनाथ यादव धांवा, विजेंद्र सिंह युवराजपुर, रामजी जैतपुरा ने अपने प्रियजन के मृत्‍यु के बाद ब्रह्मभोज न करके गरीबो में कंबल आदि वितरित किया, इस बात की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। विधायक वीरेंद्र यादव का यह प्रयास कितना रंग लायेगा वह तो आने वाला समय बतायेगा, लेकिन जनपद में जंगीपुर विधायक का जागरूकता कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …