Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरशिया गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरशिया गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस

गाजीपुर। बाल दिवस के अवसर पर सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरशिया गाजीपुर में शिक्षक  एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के सबसे प्रिय नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गयाI आज मॉर्निंग असेंबली में सभी शिक्षक गण बच्चों की जगह विभिन्न क्रियाकलाप जैसे प्रार्थना, प्रतिज्ञा, विचार प्रस्तुति, विषय बिंदु इत्यादि प्रस्तुत किए I बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के को-करिकुलर कमेटी द्वारा ‘पोयट्री रेसिटेशन कंपटीशन 2022’ आयोजित किया गया था जिसमें विद्यालय के सभी हाउस के बच्चों ने उसमें उत्सुकता पूर्वक भाग लिए I कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया I प्रतिभागी छात्रों की प्रस्तुति से गदगद मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद सिंह जी ने बच्चों को छोटी-छोटी अच्छी आदतों को अपनाने के लिए एवं जीवन में हमेशा खुश रहने के लिए सुझाव दिया I उन्होंने कहा की हमें अपना जीवन सिर्फ अपने लिए नहीं जीना चाहिए बल्कि अपने समाज के लिए, अपने देश के लिए एवं असहाय लोगों के लिए जीना चाहिए, वैसे व्यक्ति ही जीवन में कुछ अच्छा करते हैं और पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरह प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करते है I कार्यक्रम में आकर्षण का  केंद्र अभिषेक सिंह कक्षा एल.के.जी. पंडित जवाहरलाल नेहरू के रूप में रहे Iपोएट्री रिसाईटेशन कंपटीशन के निर्णायक मंडल में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम चंद्र दुबे जी एवं सत्य देव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी जी थेI इंटर हाउस पोयट्री रिसाइटेशन कंपटीशन के विजेता प्रतिभागी निम्नवत हैं-  विवेकानंद हाउस कनिष्ठ वर्ग – रैंक 1.अराध्या राय 2ए एवं छाया मिश्रा 3बी 2. कर्मवीर हाउस – 2 रैंक इकरा खान 3बी एवं प्रज्ञा मौर्या 2ए  3- सरदार पटेल हाउस 3 रैंक सौम्या यादव 2ए एवं सौम्या सिंह 3बी

मध्यम वर्ग –  हाउस नेम- सरदार पटेल हाउस प्रथम रैंक- चंदनू तिवारी 4ए एवं अनुश्का उपाध्याय 6 ( कर्मवीर हाउस) द्वितीय रैंक कृतिका यादव 4ए एवं वैष्णवी श्रीवास्तव 6 (विवेकानंद हाउस) तृतीय रैंक हर्षित कुशवाहा 4बी एवं आरती यादव 5

सीनियर ग्रुप-  अंबेडकर हाउस प्रथम रैंक बिलाल खान 9 एवं आयुषी 7 विवेकानंद हाउस- द्वितीय रैंक- शालू खान 9 एवं शौर्वी वर्मा 8 (कर्मवीर हाउस ) तृतीय रैंक अश्वित जयसवाल 7 एवं अंकिता चौहान 8 थे I छात्र प्रतिनिधि कंदर्प तिवारी एवं छात्रा प्रतिनिधि जागृति तिवारी कक्षा 9 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर राम चंद्र दुबे जी ने निर्णायक के रूप में बच्चों के प्रस्तुति की खूब सराहना की I उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में महान विभूतियों के पद चिन्हों पर चलते हुए सफलता प्राप्त करने की कामना कीI अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा जगह है जहां बच्चों का बचपन एक बीज के रूप में बोया जाता है जो समाज में ऊपर उठकर एक बड़े वृक्ष के रूप में स्वस्थ नागरिक बनते हैंI अतः बच्चे शिक्षकों के मस्तिष्क में पलते भी हैं और कक्षा में पढ़ते भी हैंI तत्पश्चात उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल एवं विद्यालय के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद दियाI संचालन का कार्य प्रकाश सिंह एवं शिवांगी सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …