गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के निर्देशन में विवेचक उ0नि0 अभिराज सरोज मय हमराही कर्म0गण के मु0अ0सं0 238/2022 धारा 363/366 भादवि मे वाछित अभियुक्त प्रविन्दर कुमार पुत्र रामचन्दर राम नि0 हरिहर पुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर की गिरफ्तारी मुखबिरी सूचना पर की गयी । बाद गिरफ्तारी थाना शादियाबाद द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
