Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाविद्यालय अकरांव शादियाबाद के छात्र-छात्राओं में वितरित हुआ स्मार्टफोन

महाविद्यालय अकरांव शादियाबाद के छात्र-छात्राओं में वितरित हुआ स्मार्टफोन

गाजीपुर। महाविद्यालय अकरांव शादियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता एवं मनिहारी के बीडीओ अरविन्द यादव ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए बधाई दी। कहा कि यह छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है, जिसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं को इसका सही इस्तेमाल करने और साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी। युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना की। कहा की आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने इसके लिए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इसे अपना कैरियर संवारने के लिए इस्तेमाल करें। कहा कि इससे युवा तकनीकी रूप से मजबूत होंगे। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. चंद्रकेश कुशवाहा, भाजपा नेता ओमकार सिंह, विवेक सिंह, जगदीश सिंह, अभिमन्यु, रोहित, वीरेन्द्र राम, नीता प्रजापति, देवीशरण पाण्डेय, रम्मन राम, राकेश आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …