ग़ाज़ीपुर। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ ग़ाज़ीपुर के तत्वाधान में प्रथम डिस्ट्रिक्ट टेनिस बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में किया गया था। इस मौके पर टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सह सचिव कुमार नंद जी ने खिलाड़ियों को खेल के बारे में टेक्निकल जानकारी दी।टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के कुल छह स्कूल शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, एमजेआरपी, माउंट लिटरा, एस एस देव पब्लिक स्कूल व न्यू शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल ने दूसरे स्थान पर जमाया कब्जा व प्रथम पर रहा सनबीम स्कूल व तीसरे पर एमजेआरपी। उन्होंने बताया कि एकल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में आलोक रंजन, अभिजीत सिंह व डबल प्रतियोगिता में अमन सिंह, प्रियांशु यादव व अभिनव राय सेकंड रनर अप रहे। मुख्य अतिथि के रूप में शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या तसनीम कौसर ने टेनिस बॉलीबॉल को हवा में उछाल कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को किसी न किसी खेल में प्रतिभाग कराये। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरसीज सिंह, उपाध्यक्ष विनय सिंह व सह सचिव अभिषेक तिवारी सहित आदि लोग ने विजयी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।