गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज थोडी देर के लिए अंधऊ हवाई अड्डे पर रूके उप मुख्यमंत्री स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव मे भाग लेने के लिए बलिया जनपद के भरौली जा रहे थे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भागम भाग स्थिति मे लगभग 15 मिनट तक हवाई पट्टी पर 2-55 से 3-00 बजे तक उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण कर हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया। बृजेश पाठक चार्टर्ड विमान से गोरखपुर से गाजीपुर पहुंचे थे जहाँ उप मुख्यमंत्री पहले से खड़े हेलीकॉप्टर मे सवार होकर भरौली के लिए पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जितना मीडिया द्वारा बताया जा रहा है उतना डेंगू है नही अगर पिछले वर्ष के आँकड़े पर ध्यान दें तो इस समय तक डेंगू के 18000 मरीज थे जबकि वर्तमान समय मे सिर्फ 7000 मरीज ही है।उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल बढा चढाकर बता रहा है। डेंगू पुरी तरह से नियंत्रण मे है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय,सुनिल सिंह,प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता,सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,रामनरेश अग्रवाल, सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय,अजीत सिंह,मनोज बिंद,हिमांशू राय,विवेकानंद पांडेय,निमेष पांडेय,राकेश राय,विष्णु सिंह,टुनटुन सिंह,देवप्रकाश देवा,मनिष वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …