गाजीपुर। पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष पास कर चुके छात्र एवं स्नातक द्वितीय वर्ष पास कर चुके छात्रों को अगले कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा महाविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। छात्रों को पीजी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए पाठ्यक्रम का निर्धारित शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा। इस बाबत कॉलेज की वेबसाइट पर संबंधित लिंक को 24 अक्टूबर से एक्टिवेट(कार्यान्वित) कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ क्लासेज में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने का प्रावधान महाविद्यालय ने रखा है। प्राचार्य डॉ पांडेय ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि शुल्क ऑनलाइन जमा करते समय छात्रों को यह पुष्ट कर लेना होगा कि वह विगत कक्षा में पास हो चुके हैं। ऑनलाइन प्रमोटेड क्लास में शुल्क जमा करने का प्रावधान सिर्फ उन छात्रों के लिए है जो विगत सत्र में पीजी कोर्स का प्रथम वर्ष पास कर चुके हैं तथा यूजी कोर्स के द्वितीय वर्ष पास कर तृतीय अथवा चतुर्थ वर्ष में एडमिशन लेने वाले है। छात्रों के जो छात्र पिछले कक्षा में पास नहीं है, उन्हें खुद इस बात की तस्दीक कर फीस जमा करनी होगी। फेल होने वाले छात्रों की फीस किसी भी सूरत में रिफंड नहीं की जा सकेगी। इसको देखते हुए प्राचार्य पांडेय ने अपील किया है कि विद्यार्थी शुल्क जमा करने से पहले सारी सूचनाओं को स्वयं के स्तर पर जांच परख कर ही फीस जमा करें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …