Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश हेतु चतुर्थ काउन्सलिंग की सूची जारी

पीजी कालेज गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश हेतु चतुर्थ काउन्सलिंग की सूची जारी

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक स्तर पर ( बी.ए., बी.एस-सी. गणित व जीवविज्ञान, बी.एस-सी.कृषि, बी.पी ई.) एवं स्नातकोत्तर स्तर (एम.ए., एम.एस-सी., एम.एस-सी.कृषि, एम.कॉम.) पर प्रवेश हेतु चतुर्थ काउन्सलिंग की सूची जारी हो गयी है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश हेतु चतुर्थ काउन्सलिंग की सूची जारी होने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश हेतु सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची विषय एवं कक्षावार श्रेणी व आरक्षण के अनुसार जारी की गयी है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु कालेज की वेबसाइट- www.pgcghazipur.ac.in पर सूची अपलोड कर दी गयी है।  प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी प्रवेश हेतु अपना आवेदन फार्म 25 अक्टूबर 2022 से 01 नवम्बर 2022 तक आनलाईन भर सकते हैं। अभ्यर्थी आनलाईन भरे गए आवेदन -पत्र डाउनलोड कर आवश्यक अभिलेखों की मूल प्रति के साथ महाविद्यालय के काउन्सलिंग समिति/ सम्बन्धित विभाग में 01 नवम्बर  2022 से 02 नवम्बर 2022 तक मुख्य सूची एवं 03 नवम्बर 2022 को सीट रिक्त रहने पर प्रतिक्षा सूची के अभ्यार्थी सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक प्रस्तुत/जमा करेंगे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित समयानुसार प्रवेश आवेदन -पत्र व शुल्क जमा न करने पर उक्त सीट रिक्त मानी जायेगी और पुनः प्रवेश हेतु कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। प्रवेश हेतु जारी मेरिट सूची से रिक्त सीटों पर उक्त मेरिट सूची से नीचे के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा। प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर द्वारा प्रवेश में डिजिटल इण्डिया एवं पूर्ण पारदर्शिता की नीति अपनाते हुए पहली बार Online Counselling ( आनलाईन काउन्सलिंग) की व्यवस्था की गयी है। आनलाईन काउन्सलिंग द्वारा अभ्यर्थी अपने घर बैठे पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रवेश आवेदन- पत्र भर सकते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने सम्मानित अभिभावकों से अपील की है कि समय रहते अपने पाल्यों का आवेदन-पत्र आनलाईन भरवाकर सम्बन्धित अभिलेखों की मूल- प्रति के साथ काउन्सलिंग समिति के समक्ष प्रस्तुत/जमा करने में सहयोग करें। प्रवेश के लिए सभी प्रक्रिया आनलाईन है। इसलिए कोई अभ्यर्थी व अभिभावक किसी बिचौलिए के झांसे में न आए और न ही किसी को प्रवेश करा देने के नाम पर कोई धनराशि या घूस दे। यदि किसी को प्रवेश करा देने के नाम पर कोई धनराशि या घूस दी जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी एवं अविभावक की ही होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …