गाजीपुर। काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि हमारे शिक्षा संस्थान काशीनाथ कालेज आफ हायर एजुकेशन अतौली छांगुरनगर बांकीखुर्द बाराचवर गाजीपुर जिसका कालेज कोड नम्बर SP 5310 में बीएड में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं कालेज च्वाइस कर सकती हैं। संजय यादव ने बताया कि हमारे यहां बीएड में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को हर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा जारी सारी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मुहैया करायी जाती हैं।
