गाजीपुर। लालसा इंस्टिट्यूट ऑफ एजूकेशन रायपुर ग़ाज़ीपुर संस्था के चेयरमैन अजय कुमार यादव जी ने बताया की प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं कॉलेज कोड- SP3005 का चयन कर बीएड में प्रवेश ले सकते है , संस्था ने प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश संबंधी कोई भी परामर्श लेने के लिए सहायता केंद्र के रूप में एक बीएड सहायता केंद्र खोला है जिसके दो मोबाइल नंबर 9795755837 और 9897677977 जारी किया गया है। अजय यादव ने दीपावली, डाला छठ के पावन पर्व पर समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
