Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेवानृवित्‍त कर्मचारी एवं पेंशनर्स यूनियन के तत्‍वावधान में 23 सूत्रीय मांगो का लेकर डीएम को सौपा पत्रक

सेवानृवित्‍त कर्मचारी एवं पेंशनर्स यूनियन के तत्‍वावधान में 23 सूत्रीय मांगो का लेकर डीएम को सौपा पत्रक

गाजीपुर। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उ.प्र. के प्रान्तीय आवाहन पर पेंशनर्स, कर्मचारियों एवं शिक्षकों से सम्बन्धित 23 सूत्रीय मांगों जिसमें पेंशनर्स का राशिकरण 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने, 80 वर्ष पर 20% बढोत्तरी के स्थान पर  65, 70, एवं 75 वर्ष पर क्रमशः 5% , 10% एवं 15% करने, कार्यरत कर्मचारियों एवं शिक्षको को NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने, बरिष्ठ नागरिकों हेतु ट्रेन में पूर्व की भांति आरक्षण बहाल करने  हेल्थ कार्ड की सुविधा PGI जैसे अन्य प्राइवेट अस्पतालों में प्रदान करने के समर्थन में प्रदेश व्यापी धरना/ आमसभा के क्रम में आज दिनांक 17/10 2022 को सरजू पाण्डेय पार्क गाजीपुर में एक विशाल धरना एवं जनसभा सपन्न हुईं जिसमें जनपद के पेंशनर्स, कर्मचारी एवं शिक्षक काफी संख्या में भाग लिये अंत में अपराह 2 बजे 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मा. मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित करने हेतु  प्राप्त कराया गया!  सभा में मुख्य रुप से सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष रूद्र नरायन सिंह, गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विन्ध्याचल  यादव , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे, संगठन के संरक्षक बरमेश्वर उपाध्याय, आर. एस वर्मा, अशोक कुमार डी. एन. राय, सुभाष सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय, संदीप यादव, उग्रसेन सिंह आदि उपस्थित थे ! धरना सभा की अध्यक्षता सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव एवं संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने किया!. अंत में पुलिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजदेव यादव  के निधन पर संवेदना व्यक्त की गयी तथ सभी लोग  दो मिनट का मौन रखकर उनकों विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: जागरूक मतदाता करेगें मजबूत राष्‍ट्र निर्माण- दीपक

गाजीपुर। लोकमत परिमार्जन को लेकर गांव गांव में मजदूरो, व्यापारियो, शिक्षको, समाजसेवियों, अधिवक्ता समाज में …