Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / चुनाव हारने के बाद भी सुभाष पासी ने नहीं छोड़ा गरीबों का साथ, चना बेचने वाले के शव को भेजवाया मुंबई से गाजीपुर

चुनाव हारने के बाद भी सुभाष पासी ने नहीं छोड़ा गरीबों का साथ, चना बेचने वाले के शव को भेजवाया मुंबई से गाजीपुर

गाजीपुर। पूर्व विधायक सुभाष पासी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चना बेचने वाले का शव मुंबई से उसके पैतृक गांव कुटाचवर पोस्‍ट सम्‍मनपुर गाजीपुर में भेजवाया। इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है कि पूर्व विधायक सुभाष पासी चुनाव हारने के बाद भी गरीबों का साथ नहीं छोड़े हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कैलाश यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र स्‍व. जगदीश यादव निवासी कुटाचवर पोस्‍ट सम्‍मनपुर गाजीपुर जो मुंबई में चना बेचकर अपना परिवार चलाते थे। उनके दो लड़के व एक लड़की थी। चना बेचने के दौरान उनको हार्टअटैक आया और उनका निधन हो गया। परिजनों ने पूर्व विधायक सुभाष पासी से शव को उनके पैतृक गांव भेजवाने का आग्रह किया जिसपर सुभाष पासी ने अक्षर फाउंडेशन के सहयोग से शव को उनके पैतृक गांव भेजवाया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का दूसरा मैच बलिया तथा आजमगढ़ के बीच सम्पन्न

उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी …