गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने युसुफपुर नगर स्थित दुर्गा पंडालों में जाकर मां दुर्गा का किया नमन और विधानसभा में शांति और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। विधायक मन्नू अंसारी ने बताया कि मुहम्मदाबाद विधानसभा में शांति और खुशहाली के लिए हमने सभी दुर्गा पंडालों में जाकर आशीर्वाद मांगा। उन्होने कहा कि मुहम्मदाबाद की गंगा-जमुनी संस्कृति पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है यहां पर हम सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं और सबके सुख-दुख में शामिल होते हैं। विधायक मन्नू अंसारी ने पावन पर्व नवरात्र, दशहरा की समस्त जनपदवासियों को बधाई और शुभकामना दिया।
