गाजीपुर। पूर्व चेयरमेन सहकारी बैंक एम सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक अरुण कुमार सिंह के पैतृक आवास ग्राम पोस्ट नारी पच देवरा के मां दुर्गा आश्रम नारी गांव में समाज में समरसता कायम करने हेतु होली मिलन समारोह हुआ। इसमें हजारों के संख्या में आए हुए अपने सभी शुभ चिंतकों एवं सर्वसमाज प्रेमियों के प्रति नेता जी नें कार्यक्रम की सफलता के लिए कोटि-कोटि आभार किया। ओर कहा कि मेरा वादा है कि सदैव सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहने का भरपूर प्रयास करूंगा, और आप सभी पर कभी आँच नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में बहुत से साथी चाह कर भी किसी कारणवश नहीं पहुंच सके उनके प्रति भी नेता अरुण कुमार सिंह जी नें दिल में स्थान रखते हुए उनका आभार किया। इस होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच विशाल सिंह चंचल थे, उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर अपार हर्ष की अनुभूति हुई। यह आयोजन केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि सर्व समाज की एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है। इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं स्वागत हेतु अरुण कुमार सिंह जी (पूर्व चेयरमैन – जिला सहकारी बैंक) गाजीपुर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपने जिस तरह समाज को जोड़ने का कार्य किया है, वह निःसंदेह एक अद्भुत मिसाल है। आपके आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हूँ। ऐसे आयोजनों से समाज में स्नेह, समरसता और सद्भाव का संदेश जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल सदस्य विधान परिषद जिनके कारण बहुचर्चित जंगीपुर लावां मार्ग के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से धन स्वीकृत करवाने के साथ-साथ कई रचनात्मक उपलब्धियां के चलते उनका कार्यक्रम में स्वागत भी हुआ। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख घुरा सिंह, दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, भोला बिन्द, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अंशु सिंह, रामसबस सिंह, समस्त प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, सम्मानित नागरिक गण, मिडिया एवं पत्रकार बंधुओ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
