गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को लिखित/साक्षात्कार के माध्यम से नर्सिग, होम-बेस्ट, केयर गिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर नर्सिग डिप्लोमा योग्यता धारी के लिए इजराइल में पुरूश एवं महिला के लिए आयु 25 से 45 वर्श के बीच, वेतन 1,31,818 रूपये, पांच हजार पदो के लिए आवेदन 31 जनवरी, 2025 तक। इसी तरह जापान में पुरूश व महिला के लिए केयर गिवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता नर्सिग डिप्लोमा आयु 20 से 27 वर्श के बीच, वेतन 1,16,976 रूपये, कुल 50 पद के लिए आवेदन 31 जनवरी, 2025 तक एवं जर्मनी में पुरूश व महिला के लिए सहायक नर्स के पद पर नौकरी षैक्षिक योग्यता नर्सिग डिप्लोमा आयु 24 से 40 वर्श के बीच, वेतन 2,29,925 रूपये, कुल 250 पद के लिए आवेदन 31 जनवरी, 2025 तक। इच्छुक अभ्यर्थी वेभ पोर्टल (तवरहंतेंदहंउण् नचण् हवअण्पदद्ध पर पंजीयन करते हुए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है, इस हेतु कोई मार्गव्यय देय नहीं होगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एएमएच हॉस्पिटल बहरियाबाद-गाजीपुर में लगा जांच कैम्प
गाजीपुर। एएमएच हॉस्पिटल बहरियाबाद में ख्यातिलब्ध डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ. लालपैथ लैब की तरफ से ब्लड …