गाजीपुर। 28 वर्षों से इन्वर्टर बैटरी सोलर एवम सिर्फ सागौन के फर्नीचर बनाने वाले पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान एलिगेंट एप्लायंसेज के चार दिवसीय दीपावली मेला का उद्घाटन ज्ञान मूर्ति सन्त श्री यूश महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।इस अवसर पर नगर के तमाम सम्भ्रांत जन व मीडिया के बन्धु उपस्थित थे।करीब 10000 वर्ग फुट में गोदरेज,स्लीपवेल,नीलकमल,त्रिवेणी, नेशनल व डैक तथा एलिगेंट के शानदार फर्नीचर रेंज तथा प्लास्टिक व स्टील के अन्य घरेलू सामान के साथ एल जी, वोल्टास,हैवेल्स आदि के इलेक्ट्रॉनिक सामान की शानदार रेंज डिस्प्ले की जा रही है।दीपावली मेले में किसी भी समान की खरीद पर शानदार छूट व उपहार दिए जा रहे हैं।ऐतिहासिक स्कीम विवाह आपका इंतजाम हमारा के तहत मैंरेज पैकेज की बुकिंग पर टीवी,फ्रीज़,वाशिंग मशीन व डाइनिंग सेट फ्री दिया जा रहा है।प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 108000 की सब्सिडी के साथ विशेष आफर दिया जा रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने मौनी बाबा धाम चोचकपुर में किया दर्शन-पूजन, देखा मेला
गाजीपुर। करण्डा ब्लाक के मौनी बाबा धाम पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का प्रथम …