गाजीपुर। बड़े ही धूमधाम से मनाया गाया सेराजेम (सुनिता हैल्थ केअर)सेंटर की9वी वर्ष गाँठ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ संगीता बलवन्त जी ने दीप प्रज्वलित व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ की। सेराजेम के निर्देशक सुनिता पाण्डे व रंजीत ने आये हुये अतिथियों, गाज़ीपुर प्रेस क्लब के साथियों को माल्यार्पन व बुके देकर स्वागत किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ संगीता बलवंत जी ने कहा की सेराजेम थर्मल मसाज थेरेपी देते हुए लोगों के लोगों के रीढ़ की हड्डी के जरिए कमर दर्द घुटने दर्द सर्वाइकल माइग्रेन लकवा आदि समस्याओं में चमत्कार साबित हो रहा है और सभी महिलाओं के लिए आज के युग के हिसाब बहुत ही ज्यादा जरूरी है सांसद जी खुद थर्मल थेरेपी का अनुभव लिया और और अपना अनुभव भी लोगों को साझा किया। सेंटर में उपस्थित सभी आगंतुओं को जो स्पाइन मंथ में भाग लिए थे उन्हें सर्टिफिकेट देखकर सांसद जी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित प्रेस क्लब के मेंबर मनीष मिश्रा जी उन्होंने सेराजेम को कहा कि पिछले 9 सालों से जनपद में सभी के लिए निशुल्क थेरेपी देकर के लोगों को जीवन में बहुत बड़ा बदलाव हुआ जो की एक सुंदर जीवन की तरफ आकर्षित करता है और सेंटर इंचार्ज रंजीत बधाइयां भी दी। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर गुड्डू धीरेंद्र सिंह राम सिंह इंद्रजीत सिंह सब ने सेराजिम को बधाइयां दिया इसी कड़ी में पूर्वांचल न्यूज़ के चीफ ब्यूरो श्री शिवकुमार जी अपना विचार रखते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया कार्यक्रम में उपस्थित मनीष यादव सुनील यादव पदमा जी इंदिरा जी सोनू यादव रामदास सोनम कुशवाह प्रियंका करिश्मा भी मौजूद रही।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …