गाजीपुर। बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर मे स्थित प्राचीन शिवलिंग पर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने वाले श्रदांलूओं के भारी भीङ से मेला सा दृश्य बना रहा । जिसमे बच्चों व महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रहा ।श्रदांलू भक्त भांग धतुरा,बेल,पुष्प जल, आदि चढाकर पूजन अर्चन कर हर हर महादेव,ऒम नमः शिवाय का जयघोष कर रहे थे।ऎसी मान्यता हॆ जो भी ब्यक्ति श्रावण मास में शिवलिंग पर जल चढाकर पूजन अर्चन करता हॆ उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती। धुवार्जुन ग्राम मे स्थित शिवलिंग का मुख चारों तरफ हॆ इसलिए मंदिर का द्वार चारों तरफ बनाया गया हॆ यह दुर्लभ शिवलिंग जमीन मे खुदाई के दॊरान मिला जहां ग्रामीणों के सहयोग से भब्य मंदिर का निर्माण कराया गया हॆ ।बाबा चॊमुखनाथ धाम समिति के अध्यक्ष बेचन राय व पुजारी विरेन्द्र गिरि,पंकज राय,सुधीर पाण्डेय ने बताया श्रावण मास मे जल चढानॆ वाले कावरियों की भीङ लगी रहती हॆ।मंदिर की सफाई तथा अन्य ब्यवस्था मे समिति के कार्यकर्ता लगे हुए हॆ ताकि आने वाले श्रदांलूओ को कोई परेशानी न हो।सुरक्षा की पर्याप्त ब्यवस्था भितरी पुलिस चॊकी तथा सॆदपुर कोतवाली द्वारा की गयी हॆ। इसके अलावा देवकली, पियरी, पहाङपुर, रामपुर माझां, जेवल, देवचंदपुर, बासूचक, बासूपुर, भितरी, मॊधियां, मुङियार, दुवॆथा, चकेरी, महीचा, शिवदासीचक, महमूदपुर, होलीपुर आदि गांवो मे स्थित शिवमंदिरो मे भी काफी भीङ भाङ रही।
Home / ग़ाज़ीपुर / श्रावण मास के दूसरे सोमवार को चौमुखनाथ धाम धुवार्जुन में शिवलिंग पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …