Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेस का ऐतिहासिक निर्णय, मतदान करने वालें छात्र-छात्राओ को प्रवेश शुल्‍क में मिलेगा छूट

सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेस का ऐतिहासिक निर्णय, मतदान करने वालें छात्र-छात्राओ को प्रवेश शुल्‍क में मिलेगा छूट

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने सभी युवा मतदाताओं के लिए एक शुभ संदेश दिया है! गाजीपुर जनपद के विद्यार्थियों के लिए सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर में एक बड़ा निर्णय लिया है । जिस निर्णय से मतदान का प्रतिशत बढ़ जाए, यही उसकी कोशिश है! सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान की स्याही दिखाकर कोई भी प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी 500₹ की छूट तत्काल प्राप्त कर सकता है! मतदान को अपने सुनिश्चित करके सीधे कॉलेज में अपना अंक पत्र और जरूरी पत्रजात लेकर के आए और 500/की छुट अपने प्रवेश में पाएं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 770490530 3 और 94 50 181 697 पर संपर्क करे। इस योजना का लाभ 1 जून 2024 से 10 जून 2024 के बीच में लागू रहेगा। अपना वोट अवश्य डाले। और तत्काल प्रवेश सुनिश्चित करें। उन्होिने बताया कि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर में , LKG से लेकर के MA /MSc/MCOMतक की पढ़ाई होती है। पॉलिटेक्निक का जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है।फार्मेसी के, डी फार्मा और बी फार्मा के कोर्सेज संचालित हैं। बीएससी नर्सिंग के कोर्सेज संचालित है। साथ ही आईटीआई की भी मान्यता प्राप्त है ।सत्यदेव डिग्री कॉलेज के अंतर्गत बीए बीएससी बीकॉम M,MSc , Mcom B.Ed और बीटीसी की कक्षाएं संचालित होती हैं ।BCA में मान्यता मिल गई है। डॉ. सानंद सिंह ने बताया कि एलकेजी से कक्षा 10 तक के बच्चों के छुट के लिए इनके माता-पिता मतदान स्याचही दिखायेगें तो प्रवेश शुल्कत में छूट मिलेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने वृद्ध जनों के बीच मनाया जन्मदिन

गाजीपुर। राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने आज साधारण समारोह में वृद्ध जनों के …