गाजीपुर। लालसा ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि Polytechnic व D.Pharma में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है , आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/05/2024 है , इस वर्ष या पूर्व में हाईस्कूल इण्टर बोर्ड परीक्षा पास किए हुए इच्छुक अभ्यर्थी जागरूकता के अभाव में Polytechnic व D.Pharma में प्रवेश लेने से वंचित ना रह जाये। लालसा पॉलिटेक्निक रायपुर ग़ाज़ीपुर में निःशुल्क आवेदन हेतु सहायता केंद्र प्रारंभ किया गया है। आवेदन करने में अभ्यर्थियों को अगर कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो उसके लिए संस्थान ने आवेदन सहायता हेतु संपर्क नंबर 9795755837, 7707031951, 7394943188, 9598945135 जारी किया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / Polytechnic व D.Pharma में इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए निःशुल्क करें ऑनलाइन आवेदन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …