ग़ाज़ीपुर। ग्राम सभा बरहपुर नंदगंज के प्रमुख समाजसेवी ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू के सौजन्य से पुनः एक बार फिर से आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहपुर के 3 टॉपर बच्चो को IPL मैच लखनऊ का टिकट फ्री में दिए है ।आज तीनो बच्चे स्टेडियम में बैठ कर लाइव मैच देखेंगे ।प्रधान जी के इस ऐतिहासिक पहल से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव जी ने प्रधान जी का पुनः सराहना किया है।प्रधान के इस कदम की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह कुश ने दी है।
Home / ग़ाज़ीपुर / बरहपुर के ग्रामप्रधान विजय सिंह ने तीन बच्चो को आईपीएल मैच देखने के लिए दिया फ्री टिकट
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …