Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धूमधाम से मना एलिगेंट एप्‍लायंसेज का 27 वां वर्षगांठ, बोले संजीव गुप्‍ता- विश्वसनीयता ही मेरी पहचान

धूमधाम से मना एलिगेंट एप्‍लायंसेज का 27 वां वर्षगांठ, बोले संजीव गुप्‍ता- विश्वसनीयता ही मेरी पहचान

गाजीपुर। पूर्वाचल में इनवर्टर बैठरी, व सिर्फ सागौन के फर्नीचर के लिए विख्‍यात एलिगेंट अप्‍लायंसेज आरआर इंटरप्राइजेज की 27 वीं वर्षगांठ कचहरी रोड स्थित प्रतिष्ठान पर मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर व प्रख्यात समाज सेवी इंजिनियर राजीव गुप्त ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि 23 फरवरी 1997 को किराये के एक कमरे में शुरू हुई यह यात्रा आज यहाँ तक पहुँची है यह परमात्मा की कृपा व समाज के स्नेह से ही संभव हुई है । मुख्य अतिथि के रूप में सेवा समर्पण संस्थान के संरक्षक रामराज वनवासी, अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव साहित्य चेतना समाज के सचिव हीरा राम गुप्त ने केक काटकर प्रतिष्ठान के प्रति शुभकामना व्यक्त की। अन्य अतिथियों में हरिहर वनवासी, लल्लन सिंह, अमरनाथ तिवारी, सुधीर सिंह, समाज सेवी उमेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र चौहान, बबलू जायसवाल, वीरेन्द्र भारती, जीतेन्द्र सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। सबकी उपस्थिति में इंजी० संजीव गुप्त ने हर्षपूर्वक बताया की आर०आर० इंटरप्राइजेज जनपद का पहला प्रतिष्ठान है जिसने गाजीपुर में इनवर्टर बैटरी का व्यवसाय शुरू किया, सिर्फ सागौन के फर्नीचर का निर्माण व वितरण शुरू किया और अब प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी सूर्य योजना के तहत यूपी नेडा की ओर से एक मात्र पंजीकृत प्रतिष्ठान के रूप में सबसिडी वाले सोलर स्कीम लगाने का कार्य शुरू किया है। इंजी० संजीव गुप्त ने बताया की आज गोदरेज, स्लीपवेल, निलकमल, हेवेल्स, एल जी, टी सी एल, वोल्टास, माइक्रोटेक, ओकाया जैसी कंपनियों के डिस्ट्रीब्युटर व होलसेल डीलर के रूप में पूरे प्रदेश में पहचान रखने वाले एलिगेंट अप्लायंसेज की विश्वसनीयता ही उसकी पहचान और उसकी कमाई है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिव महापुराण कथा में बोले स्वामी अमरेश्वरानंद, कहा- अपने बच्चो को दें अच्छे संस्कार

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में स्थित साईनाथ मैरेज हाल में चल रही शिव महापुराण कथा में …