गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 1. आरक्षी ना0पु0 शम्भू प्रजापति, 2. आरक्षी ना0पु0 अजीत यादव, 3. आरक्षी ना0पु0 नवीन पाण्डेय थाना सुहवल व 4. मुख्य आरक्षी योगेन्द्र यदुवंशी थाना कोतवाली गाजीपुर को अवैध वसूली व अभद्रता की शिकायत पर प्राप्त होने तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विभागीय जांच प्रचलित है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह
गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …