गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश दिनांक 26.01.2024 के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,गाजीपुर मे लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में दिये गये पदों पर निर्धारित योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जिसमें चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगलएड डिफेंस काउंसिल 01 पद, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल 02 पद है। इच्छुक आवेदक/अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन समस्त शैक्षणिक अभिलेखों व प्रमाण पत्रों तथा अन्य आवश्यक अभिलेखो की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट साईज की 02 फोटो के साथ समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के कार्यालय में अन्तिम दिनांक 15.02.2024 की सायं 05ः00 बजे तक उपस्थित होकर/पंजीकृत डाक द्वारा प्राप्त करा सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों एवं अपूर्ण आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण जनपद न्यायालय गाजीपुर की वेवसाईट https://ghazipur.dcoirts.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला
गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …