गाजीपुर। 26 जनवरी व्यापार मंडल कैंप कार्यालय रौजा पर गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अबू फखर खान ने ध्वजारोहण के कार्यक्रम में झंडा फहरा के 26 जनवरी का कार्यक्रम हुआ जिसमें भी V-बाजार के सभी कर्मचारी, पूर्वांचल लाइब्रेरी के सारे सम्मानित छात्र, DSI कंप्यूटर संस्था के समस्त सम्मानित छात्र, L1- कोचिंग के छात्र ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री श्री प्रकाश केसरी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रिंस अग्रवाल, जिला युवा अध्यक्ष सुधीर केसरी, नगर अध्यक्ष सुप्रोतिम बागची, गौरव राय व गौरव सिंह (अधिवक्ता), मुरारी सिंह, प्रदीप कुमार विजय सिंह, नसरुद्दीन, इनामुल, अबू कदर खान इरफान, अजहर खान, शमीम, बाबू भाई, हम्जा खान आदि लोग ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा गणतंत्र दिवस के रूप मे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री प्रकाश केसरी ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …