गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर मे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फ़ोन प्राचार्य बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में बूला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में, जिसके मुख्य अतिथि बृजेन्द्र राय वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार जखनियां रहे, पारदर्शी ढंग से शासन के निर्देशानुसार छात्र/ छात्राओं के बीच किया गया। वितरण कार्यक्रम में डा. धर्मेन्द्र यादव, डा विनय कुमार, डा जागृति गुप्ता,डा शेषनाथ यादव, स्वतंत्र कुमार मौर्य, डा सुनिल सिंह पटेल, डा सन्ध्या गुप्ता ने विशेष रुप से सहयोग किया। मुख्य अतिथि सहित प्राचार्य महोदय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए छात्र / छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त इस तरह के डिजिटल सहयोग से अपने शैक्षिक पृष्ठ को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया! कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रो सत्य प्रकाश सिंह, डा रमेश कुमार,डा शिवानन्द पांडेय,डा प्रकाश चन्द्र पटेल , डा संजय कुमार, डा राजेश केशरी, डा धनन्जय उपाध्याय,डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा सन्तोष मिश्रा, डा सन्तोष यादव, डा सौरभ मौर्या, डा संजीव सेन सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा जय प्रकाश सिंह, डा सर्वानंद सिंह, डा लालमणि सिंह, डा पारसनाथ यादव ,डा मनोज सिंह,डा उपेन्द्रनाथ दूबे , डा सुभाष सिंह, डा अखिलेश सिंह,डा रामानन्द चौबे, डा सुनील सिंह गौतम, डा प्रज्ञा तिवारी,अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह, डा जगदीश भारती,संजय सिंह, शशिकांत सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव, दिलीप कुमार सिंह, मोहन सिंह,राम शब्द यादव, हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, हरिकेश यादव, अली, जय प्रकाश यादव, कुलदीप चौहान,रवि भारद्वाज सहित महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
उ.प्र. महिला आयोग के सदस्य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …