गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुसार ,देश भर में मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम, में आज गाजीपुर जनपद के शाहनिंदा के हनुमानगढ़ी के मंदिर में स्वच्छता के अभियान का पूर्व जिला मंत्री भाजपा प्रमोद राय और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डॉ. सानंद सिंह ने साफ-सफाई किया। डॉ सानंद सिंह ने बताया कि मन में जो संतुष्टि का भाव आया ,वह किसी भी प्रार्थना से बढ़कर के था। हम आप सभी राष्ट्रभक्तों से अनुरोध करते हैं की, सेवा ही प्रार्थना है।भारत के प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम सबको देशभर के मंदिरों में यह अभियान चला करके 22 जनवरी की आने वाली श्रीराम लला मंदिर अयोध्या धाम की पुनर्स्थापना तारीख को, ऐतिहासिक बनाने के लिए लिए ,हम सब संकल्प लें श्रीराम नाम संकीर्तन रामचरितमानस दीपावली यह सारे कार्यक्रमों को प्रभु की भक्ति के अंतर्गत करने की कृपा करें ।।
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन डॉ. सानंद सिंह ने किया शहनिंदा के हनुमानगढ़ी में साफ-सफाई
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …