गाजीपुर। श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने के अभियान में श्री राम भक्तों की टोली देवकली ग्राम मॆ अपने गृह ग्राम में आए हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह,पत्नी वंदना व पिता अशोक कुशवाहा को पूजित अक्षत तथा भगवान श्री राम की नवनिर्मित मंदिर की फोटो देकर निमंत्रण दिया जिसे श्री सिंह ने परिवार सहित सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा सैकड़ों वर्षों बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने नये घर में विराजमान हो रहे है।यह शुभ अवसर जन आंदोलन,संघर्ष और बलिदान के बाद संभव हुआ है। काफी लम्बे अर्से के बाद सपना साकार हुआ। इस अवसर पर केपी गुप्ता, फॆलू सिंह,प्रभुनाथ पाण्डेय, दयाराम गुप्ता,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,पवन वर्मा,अवधेश मॊर्य,जनार्दन सिंह,रामनरेश मॊर्य,सॊनू वर्मा,भुवनेश्वर मॊर्य,राजेश जायसवाल,राजेश मॊर्य,गोपाल वर्मा,सोनू तिवारी,सुजीत कुमार यादव आदि लोग प्रमुख रुप सर मॊजूद थे।बॆण्ड बाजे के साथ घर घर जाकर पूजित अक्षत व मंदिर का फोटो वितरित किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …