Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अघोर परिषद ट्रस्ट सर्वेश्वरी समूह के तत्‍वावधान में बंटा जरूरतमंदो को कंबल, बोले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह- समाजसेवी संजय सिंह का सराहनीय कार्य

अघोर परिषद ट्रस्ट सर्वेश्वरी समूह के तत्‍वावधान में बंटा जरूरतमंदो को कंबल, बोले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह- समाजसेवी संजय सिंह का सराहनीय कार्य

गाजीपुर: अघोर परिषद ट्रस्ट सर्वेश्वरी समूह वाराणसी की गाजीपुर स्थित अँधऊ – मऊ रोड शाखा के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा  सोमवार की सुबह बाबा कीनाराम, अवधुत भगवान् राम  व बाबा सम्भव राम के विचारों  के उद्घोष हेतु प्रत्येक वर्ष की भाँति एक विचार गोष्ठी व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह रहे। उन्होने गरीबों के लिये आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक अघोर परिषद ट्रस्ट सर्वेश्वरी समूह वाराणसी की गाजीपुर शाखा के सभी सदस्यों एवम संरक्षक व समाजसेवी संजय सिंह को बधाई दी और इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद भी दिया। विधायक जी ने अपने विचारों को रखते हुए बताया की लगातार दस सालों से जिले के गरीबों, बीमारो व कुष्ठ रोगियों को खाना खिलाने के साथ जाड़े के दिन में उन्हें कम्बल देकर संजय सिंह व सभी साथियो ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिये सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा से जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का हम नमन करते है। इस दौरान विजयगढ़ के राजा विक्रमशाह भी मौजूद रहे। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह ने भी 350 गरीबों को सर्वेश्वरी समूह का कम्बल वितरित किया। इस कार्यक्रम में जनपद के तमाम सभ्य जन व शिक्षक, अधिवक्ता, अफसर, समाजसेवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बाबा कीनाराम के साथ अवधूत भगवान राम व सम्भव राम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम में दूर दूर से आये सैकड़ो गरीबों, असहायों, महिलाओं, मरीजों को कम्बल देने के बाद प्रसाद व भोजन भी ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में अघोर परिषद ट्रस्ट वाराणसी के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, संयुक्त मंत्री अरविन्द सिंह, शान्तनु सिंह, के0पी0 सिंह, दिनेश सिंह आदि ने विचार गोष्ठी में भगवान अघोरेश्वर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।कार्यक्रम में संजीव सिंह, लल्लन सिंह, मन्टू राय, डा0 बामदेव पाण्डेय, ओमकार सिंह, सच्च्दिानन्द सिंह, धनमान सिंह, भैरव सिंह, अश्वनी सिंह, उत्तरा कुमार पाण्डेय, नीतू सिंह, बिन्दू सिंह, विशाखा सिंह, जे0पी0 यादव, श्रीदेव पाण्डेय, सुभाष सिंह अधिवक्ता, राजेन्द्र सिंह, मेदनीपुर व राजेश्वर सिंह आरी भी मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम के आयोजक संजय सिंह ने सभी आगुन्तको व गरीबों को विश्वास दिलाया कि समाज में पिछड़े व बीमार लोगों की सेवा के लिये सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा की ओर से हर सम्भव मदद का सिलसिला जारी रहेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …