गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की छठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें पुण्यतिथि के 28 दिसंबर के अवसर पर, आयोजित समारोह में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानन्द सिंह ने, अपने कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में निमंत्रित किया। माननीय कुलपति जी ने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर 28 दिसंबर को उपस्थिति के लिए अपनी ओर से सहमति प्रदान की।हम अपने कॉलेज परिवार की ओर से माननीय कुलपति जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति से मिलें डॉ. सानंद सिंह, सेमिनार में किया आमंत्रित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …