गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा ब्रिज रोड बक्सुपुर गाजीपुर के तत्वावधान में 8 दिसंबर को नि:शुलक् मोतियाबिंद का आपरेशन किया जायेगा। यह आपरेशन सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जर डा. एके राय व डा. निशांत राय द्वारा किया जाएगा। डा. एके राय ने बताया कि इस निशुल्क आपरेशन शिविर में मोतियाबिंद से पीडि़त आधार कार्य के साथ आकर इस अवसर पर लाभ उठा सकते हैं। उन्होने बतया कि इस आपरेशन के बाद दवा व चश्मा निशुल्क दिया जायेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: मां दुलेश्वरी नेत्रालय में 8 दिसंबर को होगा निःशुल्क मोतियाबिन्द का आपरेशन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …