Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: देवैथा गांव में मेहंदी प्रतियोगिता सम्पन

गाजीपुर: देवैथा गांव में मेहंदी प्रतियोगिता सम्पन

गाजीपुर। एक तरफ जहाँ इलम का महत्तव होता है वही दूसरी तरफ हुनर भी अति महत्तवपूर्ण गुण होता है। एम जे फातिमा सेकेंडरी देवैथा के उद्घाटन के अवसर पर कमरुन निशा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे 13 स्कूलों से 107 हुनर मंद छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनाब सलीम खान साहब सेठ ने फिता काट कर नए स्कूल परिसर का उद्घाटन किया।विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनाब असलम खान, मास्टर खालिद खान एवं सुग्रीव पासवान जी ने भी अपने बातों को रखा। इसके अतिरिक्त तौसीफ़ खान गोया और आसिफ गाज़ीपुरी वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।इस प्रोगाम के अध्यक्षता डॉक्टर वसीम रज़ा चेयरमैन सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट, एवं संचालन प्रबन्धक मुस्लिम रज़ा खान ने किया।इसके अलावा डॉक्टर मसीहुजमा खान, इसरार खान उस्ताद,मास्टर मुस्तक, अशोक पाण्डेय और सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …